Vote बनवाएं, Laptop, Smartphone गिफ्ट में पाएं… जानें कैसे

October 11, 2023 1423 0 2


कैथल (रमन सैनी) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 9 दिसंबर तक नए वोट बनवाने वाले नागरिकों को उपहार दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार आगामी 9 दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे।

dckaithalFile Photo; प्रशांत पंवार, DC Kaithal

          डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र नागरिकों को वोट बनवाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है। निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार 1 अक्टूबर से 9 दिसबर 2023 तक वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। इस दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार में दिए जाएंगें। जिन व्यक्तियों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है, वे वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फॉर्म छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनाम भी पा सकते है।

          डीसी ने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती है निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, और अपना वोट बनवाने के लिए पात्र है। उन्हें वोट बनवाने के लिए स्थाई आवास का पता, जन्म तिथि तथा पासपोर्ट साईज का फोटो सहित तीनों की फोटो प्रतियां फार्म छह के साथ लगानी होंगी। ऑनलाईन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से तथा ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं। इस प्रकार मतदाताओं के लिए आयोग द्वारा दोनों तरह सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि वोट बनवाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें आती हैं तो वे वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

          डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर 4 से 5 नवम्बर तथा 2 से 3 दिसम्बर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है क्योंकि वोटर लिस्ट ही चुनाव का आधार है। सरकार ने वोट बनवाने के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन सरल व आसान प्रक्रिया शुरू की है। एक जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 27 अक्टूबर से लेकर 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इन विशेष कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।


Tags: #kaithal dc, Get Laptop, Get Voted, haryana election 2024, Laptop, Smartphone as Gift, Smartphone गिफ्ट में पाएं... जानें कैसे, vote update, Vote बनवाएं Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!