मेंहदी मेरे श्याम की कार्यक्रम में गौरव पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल होगी मुख्यातिथि

September 6, 2023 288 0 -2


मेंहदी मेरे श्याम की कार्यक्रम में गौरव पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल होगी मुख्यातिथि, समिति पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लेने का सोनू मित्तल को दिया निमंत्रण पत्र

कैथल (रमन), श्री श्याम सेवा समिति रजि. कैथल द्वारा आगामी 9 सितम्बर दिन शनिवार को मेंहदी मेरे श्याम की आयोजित कार्यक्रम में हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगी।

इस बाबत श्री श्याम सेवा समिति रजि. कैथल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गौरव पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल को उनके आवास पर जाकर मेंहदी रस्म कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंहदी रस्म कार्यक्रम महाराजा अग्रवाल धर्मशाला जाखौली अड्डा जींद रोड कैथल में आयोजित होगा, जिसमें भजन कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सोनू मित्तल करेगी।


Tags: Gaurav Padla's wife Sonu Mittal will be the chief guest at Mehndi Mere Shyam's program., मेंहदी मेरे श्याम की कार्यक्रम में गौरव पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल होगी मुख्यातिथि Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!