थाना ढांड के अंतर्गत धेरडू गांव में एक घर में चोरी का प्रयास करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एचसी जसबीर द्वारा करते हुए एक आरोपी धरेडू निवासी दीपक उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि धेरडू निवासी रेशमा की शिकायत अनुसार 14 सितंबर को रात के समय अज्ञात लडके द्वारा उनके घर में घुस कर चोरी का प्रयास किया। उनके घर में घुसे अज्ञात लडके को उसने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देख लिया। जब वह बाहर आई तो वह लडका दीवार फांद कर भाग गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी दीपक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply