-पुलिस रिमांड दौरान पूछताछ उपरांत हरियाणा के जिला कैथल, सिरसा, जींद, हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र से वाहनों से तेल चुराने की करीब 57 वारदातें सुलझी
कैथल, 27 फरवरी (रमन सैनी) । तेल पंप पर खड़ी एक बस से डीजल चोरी करने के मामले में सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पूछताछ दौरान हरियाणा के विभिन्न जिलों से वाहनों से तेल चोरी की करीब 57 वारदातों का खुलासा हुआ है।
गोबिंद गढ कुरुक्षेत्र निवासी नवल किशोर की शिकायत अनुसार वह कैम्ब्रिज वर्ल्ड स्कूल पिहोवा में मैनेजर है। 16 फरवरी की रात जगदंबा फिलिंग स्टेशन पर खड़ी उनके स्कूल की एक बस से अज्ञात आरोपियों द्वारा करीब 60 लीटर डीजल चोरी कर लिया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। पिछले दिनों से पैट्रोल पंपों व एकान्त स्थानों पर खड़ी बसों-ट्रकों से काफी मात्रा में डीजल तेल चोरी की बढ़ रही वारदातों को देखते हुए सी.आई.ए.-1 पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने बारे आदेश दिए गए थे।
आदेशों पर खरा उतरते हुए सी.आई.ए.-1 प्रभारी एस.आई. पारस की अगुवाई में ए.एस.आई. शमशेर सिंह, ए.एस.आई. बिजेन्द्र सिंह व एच.सी. विनोद कुमार की टीम द्वारा 22 फरवरी को गांव ढाणी ब्राह्मण नारनौंद से आरोपी गांव ढाणी ब्राह्मण नारनौंद निवासी रितेश उर्फ रिन्कु तथा विक्रम को काबू किया गया। पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों का अदालत से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों ने उपरोक्त चोरी की वारदात के अतिरिक्त कैथल जिला से करीब 11 तेल चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। इसके साथ-साथ आरोपियों ने वर्ष 2023/2024 दौरान जिला सिरसा से तेल चोरी की 11, जिला जींद से 28, जिला हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र से 6 अलग अलग डीजल तेल चोरी करने की वारदात कबुल की है।
आरोपियों ने हरियाणा के अलग अलग जिलों में वाहनों से डीजल तेल चोरी की करीब 57 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। दोनों आरोपी सगे भाई है जो वर्ष 2013 दौरान इन्ही के गांव के एक युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी रितेश 20 साल व आरोपी विक्रम 5 साल की सजा है। जो हाईकोर्ट से जमानत पर थे। दोनों आरोपी रात के समय पैट्रोल पंप, ढाबे व अन्य एकांत जगह पर खड़ी बसों व ट्रकों को अपना निशाना बनाते है। उन वाहनों की तेल टंकी का ढक्कन तोड़कर अपनी गाड़ी में रखी कैनीयों में तेल चोरी करके ले जाते है तथा आगे बेचते हैं। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वरना व वैन्यू नामक 2 गाड़ी व उपकरण तथा 2700 रुपए नकदी बरामद की गई है। दोनों आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply