कैथल, 12 फरवरी (रमन सैनी) आगामी 14 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में आयोजित होने वाली जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आचार संहिता के चलते स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा की जानी थी। लेकिन निकाय चुनावों के चलते बैठक स्थगित कर दी गई है। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा अनिल विज को नोटिस दिए जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार मंत्री अनिल विज बैठक में ना पहंुचे।
Leave a Reply