कैथल, 11 फरवरी : कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई जगभान की टीम द्वारा करते हुए आरोपी माडल टाउन कुरुक्षेत्र निवासी सुमित व खुराना रोड़ कैथल निवासी गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया गया।
गांव हजवाना निवासी सुभाष की शिकायत अनुसार उसने मार्च 2024 में कैथल कोर्ट में नौकरी के फार्म भरे थे, 1 मार्च को फार्म जमा करवाने के लिए वह कैथल कोर्ट में आया। जहां सुपरिटेंडेंट सुमित ने उसे 2.5 लाख रुपये में नौकरी लगवाने के लिए कहा, जिसके लिए उसने इंकार कर दिया। करीब 20 दिन बाद सुमित का उसके पास फोन आया और उसने कोर्ट में सुमित व गुरमीत को 2.5 लाख रुपये दे दिये। सुमित व गुरमीत ने कहा कि विपन उसे कैथल कोर्ट में नौकरी लगवा देगा। उन्होंने उसे नौकरी नहीं लगाया और पैसे मांगने पर गुरमीत ने 1.5 लाख रुपये वापिस दे दिये बाकि 1 लाख रुपये वापिस नहीं दिये। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply