कैथल, 16 दिसंबर (रमन सैनी) दंपती को कनाडा भेजने के नाम पर करीब 26 लाख रुपये ठगी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर राजकरण की अगुवाई में एएसआई रामपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मोहाली पंजाब निवासी अन्नुदीप को पूणे से गिरफ्तार कर लिया गया। पूंडरी निवासी अमृतकौर की शिकायत अनुसार उसका पति रवि कुमार विदेश में जाना चाहता था। उनके एक रिश्तेदार ने अन्नुदीप से मार्च 2023 में उनकी मुलाकात करवाई थी। अन्नुदीप ने कहा कि वह उसे और उसके पति को वर्क परमिट पर कनाडा भेज देगा। इसके लिए 32 लाख रुपये खर्च होंगे और 45 दिन का समय लगेगा। उसने दोनों के कागजात आरोपित के पास भेज दिए थे। कुछ दिन बाद उसने कहा कि पहले रवि कुमार का वीजा लगवाएगा। उसके 45 दिन बाद उसे रवि कुमार के पास भेज देंगे। सितंबर 2023 में अन्नुदीप ने उनसे तीन लाख रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद रवि का मेडिकल करवाया गया। 18 अक्टूबर को उसके पति का एक टेस्ट करवाया गया, जिसके नाम पर एक लाख 40 हजार रुपये ले लिए थे। पैसे लेने के बाद कहा कि रवि का टेस्ट फेल हो गया है और अब उसे वीजा नहीं मिल सकता। उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपित ने कहा कि दोबारा से प्रयास करके वीजा लगवा देगा। एक जनवरी 2024 को उससे पांच लाख रुपये ले लिए। वह आरोपित को 11 लाख 40 हजार रुपये दे चुकी थी। दोबारा से मेडिकल खर्च और अन्य खर्च के नाम पर उससे करीब 15 लाख रुपये ले लिए। मेडिकल पास होने के बाद उसे एक महीना रुकने के लिए कहा गया। मार्च 2024 में वे आरोपित ने जीरकपुर स्थित एक होटल में मिले थे। वहां उन्हें 15 अप्रैल तक वीजा आने का आश्वासन दिया गया। समय पूरा होने के बाद आरोपित के नंबर पर संपर्क किया गया तो उसका नंबर बंद मिला। उक्त ठगी बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अन्नुदीप को 13 दिसंबर को पूणे से काबू करके अदालत से आरोपी का 3 दिन राहदारी रिमांड हासिल किया गया था। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी सोमवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply