विदेश भेजने के नाम पर की लाखों रुपये धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार !

September 30, 2023 1228 0 0


कैथल (रमन सैनी) विदेश भेजने के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह द्वारा करते हुए आरोपी पंजग्रेन जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। कैथल निवासी विशाल सैनी की शिकायत अनुसार उसके भाई से सचिन व अमरजीत ने पिछले साल 28 जुलाई 2021 को कैथल आकर उसका दसवीं का सर्टिफिकेट व अन्य कागजात लिए। कहा कि उसकी चेक गणराज्य की एंबेसी में पहचान है। वह उसे वहां भिजवा देगा। वह हर रोज एक-दो लोगों को विदेश भेजता है। काम के लिए आठ लाख रुपये मांगे गए। वे झांसे में आ गए और अलग-अलग खातों में कुल 7,68,600 रुपये डलवा दिए। एक दिन आरोपी ने उसे एयरपोर्ट बुलाया और कहा कि आपकी फ्लाइट है। वीजा और पासपोर्ट वहीं पर मिल जाएगा। वह एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। आरोपी न उसका फोन उठा रहे हैं और न रुपये लौटाए। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओ तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।


Tags: accused arrested, Fraud of lakhs of rupees in the name of sending abroad, kaithal crime news, kaithal police, kaithal sp upasana, kaithal thugi news Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!