कैथल, 04 फरवरी (रमन सैनी) सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एएसआई महेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव बिराल जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव अलीपुरा जिला जींद रितु कि शिकायत अनुसार उसके दोनों भाई बेरोजगार थे। किसी के माध्यम से यूपी के जिला मुजफ्फरनगर गांव बिराल निवासी रवि कुमार के साथ उनका संपर्क हुआ था। रवि ने अपना नाम रणदीप बताते हुए कहा था कि वह आर्मी में नौकरी करता है और उसके भाइयों को भी आर्मी में क्लर्क लगवा देगा। आरोपी ने अपना आई कार्ड उनके पास भेजा तो उन्हें विश्वास हो गया था। एक दिन रवि ने उन्हें गुहला क्षेत्र के गांव रामथली में बस स्टैंड पर बुलाया और पेमेंट को लेकर बातचीत की, जिसने अलग-अलग समय पर उनसे 19 लाख रुपए अकाउंट में जमा करवाए और 21 लाख रुपए नकद ले लिए। उनके पास इतने रुपए नहीं थे, इसलिए पिता ने अपना घर भी बेच दिया। घर बेचने के बाद भी रुपए पूरे नहीं हुए तो ब्याज पर रुपए लिए। पूरी पेमेंट लेने के बाद रवि ने उसके भाइयों के आर्मी क्लर्क के ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। ज्वाइनिंग लेटर लेकर अम्बाला आर्मी कैंट गए तो लेटर फर्जी निकले। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है
Leave a Reply