रोहतक में एक ही परिवार में चार की मौत !

September 16, 2023 186 0 0


रोहतक के सलारा मोहल्ला में एक ही परिवार के चार की मौत! 35 वर्षीय संदीप ने पहले पत्नी व 6 साल की दिव्यांग बेटी का गला दबाकर घर मे की हत्या, उसके बाद संदीप ने 2 वर्षीय बेटे को गोद मे लेकर ट्रेन आगे कूद कर दी जान, 2 वर्षीय बेटे भावेश व संदीप की भी हुई मौत, घरेलू कलह बताई जा रही है घटना की वजह, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी

कैथल (रमन सैनी), रोहतक शहर के सालारा मोहल्ला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। जिसमें पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना को अंजाम 35 वर्षीय शख्स ने दिया है। जिसने पहले अपनी पत्नी और बेटी की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी और फिर अपने 2 साल के मासूम बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। घटना का कारण मानसिक परेशानी और घरेलू कलह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है।

परेशानी के चलते उठाया बहुत बड़ा कदम 

सालारा मोहल्ला में 35 वर्षीय संदीप अपनी पत्नी रीना, 6 साल की दिव्यांग बेटी व 2 साल के बेटे भावेश के साथ रहता था। संदीप गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके चलते घर में कलह भी होता था। आज उसने इसी परेशानी के चलते बहुत बड़ा कदम उठा लिया। पहले उसने अपनी पत्नी रीना वह 6 साल की दिव्यांग बेटी की घर में गला दबाकर हत्या कर दी और दरवाजा बंद कर दो साल के बेटे भावेश को गोदी में ले रेलवे ट्रैक की तरफ निकल गया। जहां उसने दिल्ली रोहतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिता होशियार सिंह को घटना की सूचना दी। पिता होशियार सिंह व परिवार के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक उन्हें यह पता नहीं था की संदीप की पत्नी वह 6 साल की मासूम बच्ची की भी मौत हो चुकी है। जब उन्होंने घर आकर देखा तो कमरे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। कमरे के अंदर गए तो देखा की चारपाई पर रीना और 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पिता होशियार सिंह ने बताया की संदीप मानसिक रूप से परेशान रहता था और शायद इसी वजह से ही यह घटनाक्रम हुआ है। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

मेरी बहन, भांजी को मारकर खुद छोटे बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद दे दी जान, मृतिका के भाई ने बताया

वहीं मृतिका के भाई ने कहा कि उसकी बहन को अक्सर परेशान तंग किया जाता है। जब भी मैं यहां आता था तो उसके सास ससुर ताने मारते थे हमे तो। पहले जीजा के एक्सीडेंट की खबर मिली थी मगर यहां आ कर पाया की उसने मेरी बहन, भांजी को मारकर खुद छोटे बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद जान दे दी, चारो की मौत हो गई।
ओल्ड सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल ने बताया की मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रीना और 6 साल की दिव्यांग बच्ची के गले पर रस्सी के निशान है। जिससे साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी गला घोटकर हत्या की गई है।


Tags: Four of the same family died in Rohtak's Salara Mohalla!, kaithal news, rohtak me hui 4 ki mout, rohtak news, रोहतक के सलारा मोहल्ला में एक ही परिवार के चार की मौत ! Categories: rohtak, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!