कैथल व हिसार जिले की चोरी की 4 वारदात सुलझी, महिला आरोपी सहित 4 आरोपी काबू

May 9, 2025 316 0 0


कैथल (रमन सैनी) चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा उल्लेखनिय सफलता हासिल करते हुए एक महिला आरोपी सहित 4 आरोपियों को काबू किया गया है। जिनकी गिरफ्तार से जिला हिसार की 2 तथा कैथल की 2 चोरी की वारदातों सहित कुल 4 चोरी की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 30 कट्टे गेहूं, 2 वेल्डिंग गैस सिलेंडर, ट्रैक्टर की बैटरी, इनवर्टर बैटरी व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है।

फाइल वीडियो: अन्य मामले में ग्रामीणों ने पकड़े चोर

जाखौली निवासी सुरेंद्र की शिकायत अनुसार तितरम नरवाना रोड़ स्थित लक्ष्मी धर्म कांटा से लोडर व ट्रैक्टर की बैटरी अज्ञात व्यक्ती चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। एसपी आस्था मोदी ने एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के आदेश दिए गए थे। मामले की जांच दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक कुमार व एचसी अनिल कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव धमतान साहिब जिला जींद निवासी प्रदीप, जयबीर, संदीप तथा महिला आरोपी बबली को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने के अतिरिक्त थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत व जिला हिसार में 2 चोरियों को भी अंजाम देना कबूल किया।

                        जो अप्रैल माह दौरान सांघन अनाज मंडी  45 कट्टे गेहूं चोरी कर लिए गए थे। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज है। 15 अप्रैल की रात हिसार स्थित एक मैरिज पैलेश से अज्ञात व्यक्तियों ने बर्तन चोरी कर लिए थे। जिस बारे थाना आजाद नगर हिसार में मामला दर्ज है। थाना सदर हिसार के एक अन्य मामले में अज्ञात आरोपियों द्वारा 21 अप्रैल की रात मिर्जापुर रोड़ हिसार स्थित एक बंद पड़ी स्टील कुलर फैक्ट्री से इन्वर्टर बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 30 कट्टे गेहूं, 2 बेल्डिंग गैस सिलेंडर, ट्रैक्टर की बैटरी, इनवर्टर बैटरी व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!