पूर्व CM OP Chautala के पोते और साथियों ने मचाया उत्पात! गाड़ी ओवरटेक करने पर रॉड से पीटा, बंदूक दिखा धमकाया, केस दर्ज

February 22, 2025 4663 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते करण सिंह चौटाला और उनके साथियों के खिलाफ एक व्यक्ति पर हमला करने तथा उसके वाहन में तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर नशे में थे और जोधपुर में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे, तभी झगड़ा हुआ। घटना उस समय हुई जब फलौदी के निवासी माजिद खान ने मंगलवार तड़के मंडोर में स्थित ‘फुटवियर डिजाइन एवं डवलपमेंट इंस्टीट्यूट’ के पास करण की गाड़ी को ‘ओवरटेक’ किया। इससे गुस्साए हमलावरों ने माजिद का पीछा करके उसे रोका, मारपीट की और कार में तोड़फोड़ करने के बाद फरार हो गए।

CCTV की हुई पड़ताल

दरअसल, फलौदी निवासी मजीद कार में अपने साथ ओटीसी रिसोर्ट से महेश व हरीश के साथ किसी को लेने मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान कार ओवरटेक करने पर पीछे से तेज गति से तीन गाड़ियों ने एमडीडीआई के पास आकर रास्ता रोका और नाराज होकर मारपीट करनी शुरू कर दी और बोले कि वापस चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस पर वे वापस चले गए, लेकिन गाड़ियों ने फिर पीछा कर मंडोर थाने के आगे और ओटीसी रिसोर्ट के बीच में रोककर मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर किया था। रास्तों में लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम सामने आया है। इससे घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस ने करणसिंह चौटाला सहित अन्य को आरोपी माना है।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

मंडोर थाने की उप निरीक्षक अरुणा कुमारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 126 (गलत तरीके से रोकना), 189 (अवैध रूप से एकत्र होना) और 324 (शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमले में शामिल करण सिंह चौटाला और सात-आठ अन्य लोगों की पहचान की है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।’’

फाइल फोटो 1: मामले की जानकारी देती मंडोर थाने की उप निरीक्षक अरुणा कुमारी

 

सब इंसपेक्टर ने बताया कि करणसिंह चौटाला और उसके साथी विवाह समारोह में भाग लेने जोधपुर आए थे। उनकी गाड़ी को कार के ड्राइवर ने ओवरटेक कर लिया था। इससे नाराज होकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ की थी, कार के सारे कांच व छत तोड़ दी। उनके साथ हथियारबंद कमांडो भी थे। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जहां तक AK 47 की बात है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चौटाला के पास हथियार नहीं था, लेकिन कमांडो के पास हथियार थे। पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला के पुत्र करण सिंह चौटाला फिलहाल सिरसा जिला परिषद के अध्यक्ष हैं। वह हरियाणा में इनेलो की युवा शाखा के राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं।


Tags: case registered, Former CM OP Chautala's grandson and his friends created a ruckus! Beat him with a rod for overtaking a car, threatened him with a gun Categories: Jodhpur, Rajasthan, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!