कैथल सिटी पुलिस ने दूसरे आरोपी से नकदी बरामद कर जेल भेजा
कैथल, 23 फरवरी (रमन सैनी) : कैथल के चर्चित रेप केस में आए दिन नए खुलाशे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की से रेप, ब्लैकमेलिंग व वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप में पकड़े गए गांव सिणंद निवासी बलिंद्र व गांव क्योड़क निवासी प्रदीप कुमार पहले नाबालिग लड़की को लोगों के पास वेश्यावृत्ति के लिए भेजते थे, फिर उन लोगों पर रेप का झूठा केस दर्ज करवाने का डर दिखाते हुए उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपए वसूल लेते थे। सिटी पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने भी आया है, जिसमें आरोपियों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए वसूले थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हजारों रुपए की नकदी व कागजात भी बरामद किए हैं।
सिटी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया आरोपी बलिंद्र।
सिटी थाना इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि आज दूसरे आरोपी गांव सिणंद निवासी बलिंद्र का 2 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत के आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि आरोपी प्रदीप का एक दिन का रिमांड मिला था और उससे भी हजारों रुपए की नकदी बरामद करने के बाद कल उसे अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बता दें कि एक शहर निवासी एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को शिकायत में बताया कि एक दिन वह जवाहर पार्क कैथल में बैठी थी। इस दौरान उसके पास बलिंद्र आया और उसको अपनी बातों में लेकर उसे काम दिलवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। एक दिन आरोपी उसे करनाल रोड बने एक होटल में ले गया। जहां पर आरोपी बलिंद्र निवासी गांव सिणंद व उसके दोस्त प्रदीप निवासी गांव क्योड़क ने रेप किया और उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि आरोपी उससे देहव्यापार का धंधा भी करवाते थे और फिर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे भी वसूलते थे।
सिटी एस.एच.ओ. गीता।
इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि पुलिस ने दोनों पर रेप व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की थी। अब दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply