पहले परिवार पर किया जानलेवा हमला, फिर पुत्रवधु का किया अपहरण! 2 आरोपी गिरफ्तार

February 19, 2025 1231 0 1


कैथल, 19 फरवरी (रमन सैनी) विवाहिता का अपहरण व परिवार पर जानलेवा हमला करने के एक मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव लालपुर निवासी मंगत उर्फ मंगु व राजसिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

                       गांव दुसेरपुर निवासी भाना राम की शिकायत अनुसार उसके बड़े बेटे देशपाल ने अपनी मर्जी से 2 दिसंबर 2024 को गांव लालपुर निवासी सरबजीत कौर से लव-मैरिज की थी। इस शादी से लड़की के परिजन सहमत नहीं थे, जिस कारण वे उनसे रंजिश रखते थे। इसी रंजिश के कारण 15 फरवरी को करीब रात के 1 बजे जब उसके पूरा परिवार सोया हुआ था, तो सरबजीत कौर के परिजन 4-5 गाड़ियों व 3-4 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और उन्होंने लाठी, डंडों, गंडासी, तलवार व असला के साथ उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में उसके छोटे बेटे सोमनाथ के सिर में तलवार लगी है। बेटे देशपाल की बाजू पर गंडासी पर मारी गई और उसकी पत्नी तोषी को भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। मेरठ निवासी सुक्खा ने उसके बेटे देशपाल को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, लेकिन उसका बेटा बाल-बाल बच गया। आरोपी उसकी पुत्रवधु का अपहरण कर ले गए। जिस बारे में थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करके लड़की सरबजीत को बरामद कर लिया गया था। उपरोक्त आरोपी उक्त वारदात में शामिल थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक डंडा बरामद हुआ। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिये गए।


Tags: First a deadly attack was made on the family, then the daughter-in-law was kidnapped! 2 accused arrested Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!