कैथल, 01 फरवरी (रमन सैनी) संज्ञीन अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए मटौर गांव में एक घर पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। डीएसपी क्राईम सुशील प्रकाश ने बताया कि गांव मटौर निवासी प्रवीण की शिकायत अनुसार 20 जनवरी को बाता निवासी राजू की उसके पास कॉल आई और 1 लाख रुपए मांगे तथा जान से मारने की धमकी दी। उसी रात उन्होंने उसके घर के आगे गोलियां चलाई जो दरवाजे पर लगी तथा गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई एएसआई तरशेम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बाता निवासी राजेश उर्फ राजू तथा चौशाला निवासी गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा तथा बाइक बरामद कर ली गई। दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply