बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड द्वारा थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है। जिसके बाद एयरपोर्ट में हंगामा मच गया। कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद कंगना के बयान से कुलविंदर कौर आहत थी इसीलिए उसने कंगना को थप्पड़ मारा है। सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ) ने उन्हें थप्पड़ मारा। फिलहाल, आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
सुचना के अनुसार अभी कमांडेंट के कमरे में ही कुलविंदर कौर को बिठाकर रखा गया है। आपको बता दें कि मंडी से बीजेपी से जीतने वाली कंगना आज दिल्ली को रवाना हो गई थी। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर तेजी से वायरल हो गई। जिसके बाद CISF जवान को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी है।
Leave a Reply