कैथल (रमन सैनी) पलवल में महिला थानेदार जगवती को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। थानेदार जगवती ने दहेज केस में से नाम निकालने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से कहा गया है कि कार्रवाई जारी है। अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है।
गांव कमरावली के सरंपच मनोज कुमार ने बताया कि दहेज केस में नाम निकलवाने के बदले महिला थानेदार जगवती ने पहले एक लाख रुपये की मांग की। बीती 13 फरवरी को 80 हजार और 14 फरवरी को 20 हजार रुपये दिए गए। उसके बाद भी नाम नहीं निकाले और 50 हजार रुपये की दोबारा मांग की गई। सरपंच मनोज कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत दी।
एसीबी टीम की तरफ से नोटों में पाउडर लगाने के बाद टीम तैयार की गई। महिला थानेदार जगवती ने कहा कि वह बहीन से आ रही है और रसूलपुर मोड पर मिल जाए। देर सायं रसूलपुर मोड पर गाडी में आई महिला थानेदार को 20 हजार रुपये दिए गए। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे पकडने का प्रयास किया तो वह गाडी लेकर भाग निकली और अलावलपुर चौक पर पकड लिया गया। एसीबी की टीम पकड़ पर ट्रेफिक थाने में ले गई, जहां पर हाथ धुलवाए तो पानी का रंग बदल गया। एसीबी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि कार्रवाई जारी है और अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है।
Leave a Reply