कैथल जाट शिक्षण संस्थान के चुनाव में सर्वसम्मति से बनी कार्यकारिणी, सुरजेवाला व माजरा ने निभाई अहम भूमिका
May 13, 2025 278
0 0
कैथल (रमन सैनी) जाट शिक्षण संस्थान कैथल के चुनाव में आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें प्रधान, उपप्रधान, कोषाध्यक्ष व सचिव सहित अन्य 11 मेंबर पर सहमति बन गई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व इनेलो पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने अहम भूमिका निभाते हुए सर्वसम्मति से उम्मीदवारों का चयन किया।
राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा बने प्रधान
जाट शिक्षण संस्थान में प्रधान पद के लिए राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा, उपप्रधान पद के लिए बलजिंद्र भनवाला, सचिव पद के लिए एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष पद के लिए बलकार नैन व 11 सदस्य कमेटी में सत्यवान माजरा, कुलदीप गयोंग़, राजपाल गुहना, जसबीर मानस, स्वतंत्र देवीगढ़, रजत रापड़िया, दलबीर देवबन, सन्नी चौशाला, विक्रम सौंगल, महावीर तारागढ़ व महावीर नंबरदार कैलरम को सर्वसम्मति से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
जाट शिक्षण संस्थान को ऊंची बुलंदियों पर लेकर जाएं: सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दीं और मिलजुल कर संस्था हित में काम करने की सलाह दी। सुरजेवाला ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जाट शिक्षण संस्थान में ऊंची बुलंदियों पर लेकर जाएं। संस्था हित के लिए व शिक्षण संस्थान को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में 36 बिरादरी के गरीब, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए फीस माफी का प्रावधान किया जाएगा। आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। खेल स्टेडियम, आईटीआई, बीएड कॉलेज, स्कूल और कॉलेज में सुधार हेतु बेहतर प्रयास भी किए जाएंगे। हमने मिलकर समाज के सहयोग व कॉलेजियम के सभी सदस्यों के समर्थन के साथ संस्था हित में सर्वसम्मति कराने का फैसला लिया है।
सुरजेवाला ने सर्वसम्मति से चुनी कार्यकारिणी का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें जाट शिक्षण संस्थान व संस्था हित के लिए मिलजुलकर काम करने की सलाह भी देते हैं।
सुरजेवाला व माजरा ने निभाई अहम भूमिका
रामपाल माजरा ने भी सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संस्था हित में सर्वसम्मति का यह फैसला बिल्कुल सही है। इसके साथ ही हम रणदीप सुरजेवाला का भी आभार व्यक्त करते हैं कि रणदीप सुरजेवाला के पास बहुमत से ज्यादा मेंबर होने के बाद भी उन्होंने दरयादिली दिखाते हुए संस्था हित में सहमति के साथ कार्यकारिणी घोषित करने का निर्णय लिया। संस्था हित में उनका ये फैसला बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। हम दोनों मिलकर समाज के सहयोग के साथ जाट शिक्षण संस्थान की प्रगति व उन्नति के लिए अथक प्रयास करेंगे।
Tags: Executive committee formed unanimously in the election of Kaithal Jat Educational Institute, Surjewala and Majra played an important role
Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply