नगर पालिका कलायत, सीवन तथा पूंडरी के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू

December 12, 2024 324 0 0


कैथल, 12 दिसंबर (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका कलायत, सीवन तथा पूंडरी के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले माह 6 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 मतदाता सूची को आधार मानकर नपा चुनाव की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने, शुद्धि, दावे तथा आपत्तियां निर्धारित प्रारूप में 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं। 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।

डीसी ने बताया कि मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित एसडीएम कार्यालय, संबंधित नगर पालिका तथा तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें।


Categories: ambala, chandigarh, kalayat, nuh, pundri, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!