जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम का चुनाव… 46 कॉलेजियम निर्विरोध चुने गए, 27 कॉलेजियम में अब कुल 57 उम्मीदवार मैदान में

January 25, 2025 902 0 1


कैथल, 25 जनवरी (रमन सैनी) अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम के चुनाव प्रकिया चल रही है। इसमें 46 कॉलेजियम निर्विरोध चुन लिए गए हैं। कॉलेजियम नंबर 23 व 71 में कोई नामांकन सही नहीं पाए जाने के कारण खाली रह गये। अब 27 कॉलेजियम में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में रह गए। इन्हें शनिवार को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए।

उन्होंने बताया कि कॉलेजियम के चुनाव को लेकर कुल 149 लोगों ने नामांकन भरे थे। जांच के दौरान 11 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए। जिनमें से 10 सदस्यों के बयान हल्फिया/ शपथ पत्र ग़लत पाए जाने व सोसाइटी के कानूनों का उलंघन करने के कारण उनकी सदस्यता रद्ध कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 6 अन्य सदस्यों की भी विभिन्न कारणों की वजह से सदस्यता रद्द की गई है। वहीं 35 लोगों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए गए। इसके बाद दो फ़रवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए।

इन लोगों की सदस्यता हुई रद्द

1-शमशेर सिंह ( सदस्यता संख्या-4181)
2-चन्द्र भान (सदस्यता संख्या-1464)
3-भूपिंदर सिंह (सदस्यता संख्या-13373)
4-जसबीर (सदस्यता संख्या-10621)
5-सुनील कुमार (सदस्यता संख्या-10890)
6-राजेश कुमार (सदस्यता संख्या-10082)
7-ऋषिपाल (सदस्यता संख्या-470)
8-उदय सिंह (सदस्यता संख्या-10680)
.9. रमेश सिंह (सदस्यता संख्या-500)
10. जंग सिंह (सदस्यता संख्या 1687)
11. अमरदीप (सदस्यता संख्या 1052)
12. उमेश कुमार (सदस्यता संख्या 4930)13. मनोज कुमार (सदस्यता संख्या 19383)
14. संदीप कुमार (सदस्यता संख्या 10469)
15. सतबीर सिंह (सदस्यता संख्या 7574)
16. सुरेन्द्र कुमार (सदस्यता संख्या 8648)


Tags: Election of collegium of Jat High School Society... 46 collegiums were elected unopposed, now a total of 57 candidates are in the fray in 27 collegiums. Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!