देश के 5 राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल, देखें कहां-कहां हो रहा चुनाव का ऐलान?

October 9, 2023 238 0 1


कैथल (रमन सैनी) देश के 5 राज्यों में आज चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के लिए विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव के ऐलान के लिए दिल्ली में प्रेस कोन्फ्रेंस रखी है।

मध्य प्रदेश: 230 विधानसभा सीटें

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था। जिसमें कांग्रेस ने 41.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीतीं थीं और मजबूत बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। वहीं बीजेपी 109 सीटें जीतने के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। हालांकि, बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस से ज्यादा था। बीजेपी का वोट शेयर 41.6 फीसदी रहा।

खैर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई और साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के बाद गिर गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस के अलग होने के बाद सिंधिया के नेतृत्व वाले एक गुट के कुछ विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अपना समर्थन खींच लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने बहुमत खो दिया और सरकार गिर गई। वहीं उक्त विधायकों के बीजेपी में शामिल होने और समर्थन देने से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान दोबारा मुख्यमंत्री बने।

राजस्थान: 200 विधानसभा सीटें

राजस्थान की बात करें तो यहां 200 विधानसभा सीटें हैं। इस समय यहां कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और उसकी सरकार चल रही है। अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि, राजस्थान में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस 39.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 99 सीटें जीतने में सफल रही।

मगर कांग्रेस के पास बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम रह गई। जिसके बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन के बाद राज्य में अपनी सरकार बनाई। वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी 73 सीटें हासिल करने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 39.3 फीसदी रहा था।

तेलंगाना: 119 विधानसभा सीटें

तेलंगाना की बात करें तो यहां 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां भी पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में हुआ था। जिसमें भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस ने अपनी सरकार बनाई थी।

तब भी भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था और इस बार के चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। बता दें कि, पिछले चुनाव में बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था।

छत्तीसगढ़: 90 विधानसभा सीटें

छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां 90 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में हुए पिछल चुनाव में यहां कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतीं थीं।

वहीं पार्टी को 43.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ। जबकि बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और 33.6 फीसदी वोट शेयर हासिल करने में कामयाब रही।

मिजोरम: 40 विधानसभा सीटें

मिजोरम की बात करें तो यहां 40 विधानसभा सीटें हैं। पिछले चुनाव में यहां मिजो नेशनल फ्रंट ने 37.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें जीतीं थीं और अपनी सरकार बनाई थी। ज़ोरमथांगा राज्य के मुख्यमंत्री बने।

यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें हासिल हुईं और बीजेपी मात्र एक सीट ही जीत पाई।


Tags: 5 states election in bharat, chattisgad election, Election bugle will sound in 5 states today, mizoram election, mp election, rajasthan election, see where elections are being announced?, telangana election Categories: देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!