बुजुर्गों की हुई बल्ले-बल्ले, बुढ़ापा पेंशन मिलेगी 3 हजार रुपए प्रति महीना

November 3, 2023 125 0 0


कैथल (रमन सैनी) अंत्योदय महासम्मेलन (करनाल) में आए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरियाणा को छह योजनाओं की सौगात दी।

Central minister Amit Shah gave six gifts to Haryana
फोटो- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) और मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना शामिल हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनवरी 2024 से सामाजिक पेंशन को 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की।

Union Home Minister Amit Shah reached Antyodaya Mahasammelan on Haryana  Day-m.khaskhabar.com

हरियाणा को मिलीं ये छह सौगातें:–

♦ हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना: तीन से अधिक सदस्य वाले सालाना एक लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के हर सदस्य को हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

♦ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना: 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 60 साल से अधिक आयु के सदस्यों को अयोध्या, वाराणसी आदि तीर्थों के दर्शन करवाए जाएंगे। आने-जाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

♦ आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में 14 लाख नए परिवार जुड़े: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में हरियाणा के 15 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का वार्षिक मुफ्त इलाज मिलता है। हरियाणा सरकार की चिरायु योजना से अब तक लगभग 11 लाख परिवारों को लाभ मिला है। आज केंद्रीय गृह मंत्री ने इस योजना में राज्य के 14 लाख नए परिवारों को योजना में जोड़ा। अब केंद्र व राज्य सरकार की योजना को मिलाकर हरियाणा के लगभग 40 लाख अंत्योदय परिवारों लाभ मिलेगा।

♦ हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना: यह बोर्ड अंत्योदय परिवारों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी व समीक्षा करेगा। बोर्ड आय बढ़ाने के लिए नई योजनाएं भी बनाएगा और उनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगा।

♦मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना: ऋण लेकर मिनी डेयरी खोलने वाले अंत्योदय परिवारों को एक साल तक दूध पर सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपये अधिक दिए जाएंगे।

♦सामाजिक पेंशन तीन हजार रुपये: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनवरी से सामाजिक पेंशन 2750 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार करने का एलान किया।


Tags: 3000 rupees pension in haryana, amit shah home minister bharat, Elderly people are in trouble, haryana budhapa pension 3000 rupee, haryana pension yojana 3000 rupess, manohar lal khattar cm haryana, old age pension will be Rs 3 thousand per month Categories: ambala, bhiwani, Charkhi Dadri, dhand, guhla cheeka, Gurugram, hansi, hisar, jind, kalayat, karnal, keorak, Kurukshetra, Narwana, panchkula, panipat, pundri, rohtak, sirsa, Sonipat, tohana, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!