लिफ्ट देने के बहाने बुजुर्ग महिला से छीनी बालियां… आरोपी गिरफ्तार

March 1, 2025 705 0 0


कैथल, 01 मार्च (रमन सैनी) लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला से बालियां छीनने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी खरौदी निवासी बंटी उर्फ हन्नी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। गांव भागल निवासी 60 वर्षीय दयालो देवी की शिकायत अनुसार 14 जुलाई 2024 को वह किसी काम से चीका गई थी। वापसी में गांव लौटने के लिए चीका चौक के पास खड़ी थी। वहां एक युवक बाइक लेकर आया और कहा कि दादी गांव चलना है क्या। वह उसके बाइक पर पीछे बैठ ली। उक्त युवक उसको कच्चे रास्ते की तरफ ले गया तथा उसके कानों से सोने के बालियां छीन कर मौके से फरार हो गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया।
                    आरोपी बंटी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिसको माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी के कब्जे से 2 सोने की बालियां बरामद कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags: Earrings snatched from an elderly woman on the pretext of giving her a lift... accused arrested Categories: Cheeka, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!