कैथल (रमन सैनी) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीच उचाना सीट को लेकर हमेशा एक दूसरे पर छींटा कंसी चलती रहती है। यह नेता एक दूसरे पर बयानबाजी से सुर्खियों में रहते है। दुष्यंत चौटाला JJP पार्टी के चुनावी दौरे के दौरान बरोदा हलके के गांव बिलान में पहुंचे थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर बयान दिया था कि दुष्यंत चौटाला का खाली कुर्सी इंतजार कर रही है। इस बयान के बाद दुष्यंत चौटाला ने भी चौधरी बीरेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वे तय कर ले कि वे बीजेपी में रहेंगे या नहीं रहेंगे। पार्टी कब छोड़ेंगे वे तारीख पर तारीख दे रहे है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी कहा ईडी की कार्यवाही के बाद वह भी कमजोर दिखाई दे रहे है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा दीपेंद्र हुड्डा को दोबारा चुनाव लडवा लें। वह लोकसभा चुनाव से पहले ही भाग जाएगा और देख लेना कि वह कहेंगे कि मैं टिकट नहीं मांगूंगा।
वहीं जेजेपी और बीजेपी गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी अपने-अपने संगठन को लेकर काम कर रहे है। हरियाणा में हमारा मजबूत गठबंधन है। गठबंधन चुनाव में रहेगा या नहीं के सवाल पर पत्रकारों को उल्टा कह दिया थारा बस चले तो रात को गठबंधन तुड़वा दे।
Leave a Reply