बीरेंद्र के बयान पर दुष्यंत का पलटवार, बोले- पहले वे खुद तय करें कि वो BJP में रहेंगे या नहीं

February 9, 2024 165 0 0


कैथल (रमन सैनी) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीच उचाना सीट को लेकर हमेशा एक दूसरे पर छींटा कंसी चलती रहती है। यह नेता एक दूसरे पर बयानबाजी से सुर्खियों में रहते है। दुष्यंत चौटाला JJP पार्टी के चुनावी दौरे के दौरान बरोदा हलके के गांव बिलान में पहुंचे थे।

बीरेंद्र सिंह पहले तय कर लें कि बीजेपी में रहेंगे या नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर बयान दिया था कि दुष्यंत चौटाला का खाली कुर्सी इंतजार कर रही है। इस बयान के बाद दुष्यंत चौटाला ने भी चौधरी बीरेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वे तय कर ले कि वे बीजेपी में रहेंगे या नहीं रहेंगे। पार्टी कब छोड़ेंगे वे तारीख पर तारीख दे रहे है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी कहा ईडी की कार्यवाही के बाद वह भी कमजोर दिखाई दे रहे है।

उपमुख्यमंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा दीपेंद्र हुड्डा को दोबारा चुनाव लडवा लें। वह लोकसभा चुनाव से पहले ही भाग जाएगा और देख लेना कि वह कहेंगे कि मैं टिकट नहीं मांगूंगा।

जेजेपी और बीजेपी गठबंधन

वहीं जेजेपी और बीजेपी गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी अपने-अपने संगठन को लेकर काम कर रहे है। हरियाणा में हमारा मजबूत गठबंधन है। गठबंधन चुनाव में रहेगा या नहीं के सवाल पर पत्रकारों को उल्टा कह दिया थारा बस चले तो रात को गठबंधन तुड़वा दे।


Tags: Ch. Birender singh, dushyant chautala deputy cm, Dushyant countered on Birendra's statement, JJP BJP, said - First he should decide for himself whether he will remain in BJP or not. Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!