कैथल (रमन सैनी) राजस्थान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आज मेगा रोड शो है। डिप्टी सीएम राजस्थान के 30 गांवों में जनसम्पर्क कर विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ करेंगे। दुष्यंत चौटाला राजस्थान में जन संकल्प यात्रा द्वारा स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे। वहीं जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी रोड शो में मौजूद रहेंगे।
इन स्थानों पहुंचेगी जनसंकल्प यात्रा
जनसंकल्प यात्रा आज सूरतगढ़ और नोहर क्षेत्र में क्रमश: फेफाना, नोहर शहर, रावतसर, सूरतगढ़ शहर, राजियासर, बिडवाना, रघुनाथपुरा, जैतसर पुली, सरदारपुरा बिका आदि स्थानों पर पहुंचेगी। नवंबर में होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी का यह रोड शो खासा अहम माना जा रहा है। साथ ही दुष्यंत चौटाला सीकर की सफल रैली के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।
Leave a Reply