गुहला-चीका पहुंचे दुष्यंत चौटाला बोले, 20 सितंबर को धान तथा 25 सितंबर को बाजरे की खरीद के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र

September 13, 2023 103 0 1


मिलरों, आढ़तियों के सहयोग से पूर्व में निपटाया गया खरीद का कार्य, प्रदेश में सकारात्मक माहौल के परिणाम स्वरूप मिलर्स की संख्या हुई दोगुणी, मिलर्स का कलस्टर बनने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 85 प्रतिशत धनराशि देगी सरकार, समय पर केंद्र सरकार को चावल की डिलवरी देने वाले मिलर्स को किया जाएगा प्रोत्साहित :- उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पीडल से टटियाणा तक बनने वाले बाईपास निर्माण का कार्य होगा जल्द शुरू, 20 साल से किराए पर बैठे आढ़तियों को तय मापदंडों अनुसार दिया जाएगा मालिकाना हक, चीका मंडी में जल भराव की समस्या से निपटान हेतू बनाया जाएगा विशेष प्लान :- उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, देर सायं राईस मिलर्स एसोसिएशन व अन्य आढ़तियों द्वारा किए गए कार्यक्रमों में की शिरकत, मौके पर मौजूद रहे विधायक ईश्वर सिंह, चेयरमैन रणधीर सिंह

कैथल (रमन), उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व में मिलरों, आढ़तियों के सहयोग से खरीद का कार्य व्यवस्थित ढंग से निपटाया गया है। इसी प्रकार इस बार भी खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाते हुए जहां समय पर किसानों की पेमेंट की जाएगी, उसी प्रकार आढ़तियों की आढ़त भी तय समय अनुसार देने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में बनाए गए सकारात्मक माहौल के परिणाम स्वरूप मिलर्स की संख्या करीब 800 से बढ़कर 1600 हुई है। मिलर्स अगर सर्वे करवाकर नक्शा तैयार करके कलस्टर बनाएंगे तो वहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार द्वारा 85 प्रतिशत धनराशि देने का कार्य किया जाएगा।

        उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देर सायं गुहला-चीका की अग्रवाल धर्मशाला में राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उप-मुख्यमंत्री अनाज मंडी में जयप्रकाश गर्ग, जगतार माजरी, सतपाल जैन के साथ-साथ आर-3 हुडा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ विधायक ईश्वर सिंह, चेयरमैन रणधीर सिंह, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, प्रो. रणधीर सिंह, जिप. चेयरमैन दीप मलिक आदि मौजूद रहे।

        उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समय पर केंद्र सरकार को चावल की डिलवरी देने वाले मिलर्स को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। सरकार में उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करते हुए सफलता हासिल की है। मिलर्स सीएलयू के लिए जिस समय फीस भरेगा उस समय डीटीपी विभाग द्वारा तुरंत एनओसी के लिए कार्य किया जाएगा। मिलर्स आढ़तियों का सहयोग करते हुए आने वाले सीजन में उठान व अनलोडिंग के लिए कार्य में सहयोग करेंगे तो पूरी खरीद प्रक्रिया जल्द संपन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 25 अक्तूबर तक पूरी खरीद कार्य प्रक्रिया को संपन्न करवाकर समय पर सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को धान तथा 25 सितंबर को बाजरे की खरीद के लिए केंद्र सरकार को पत्र    गया है। सरकार की धान खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

        उन्होंने कहा कि 20 साल से किराए पर बैठे आढ़तियों को तय मापदंडों अनुसार मालिकाना हक देने का कार्य किया जाएगा। चीका मंडी में जल भराव की जो समस्याएं हैं, उसके स्थाई समाधान हेतू अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि तकनीकी टीम भेजकर विशेष प्लान बनाया जाए। इसके लिए चाहे एक अलग ही पाईप लाईन व्यवस्था क्यों न स्थापित करनी पड़े, जिससे जल भराव की समस्या से पूर्णत: निजात मिलेगी। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करना सरकार का मुख्य ध्येय है।

पीडल से टटियाणा तक बनने वाले बाईपास निर्माण का कार्य होगा जल्द शुरू: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पीडल से टटियाणा तक करीब 46 करोड़ रुपये की धनराशि से बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिसकी भूमि अधिग्रहण, रजिस्ट्री आदि की प्रक्रिया लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, जिसे जल्द निपटाकर निर्माण कार्य शुरू होगा। इस बाईपास के बनने से जहां शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी, वहीं क्षेत्र का समूचित विकास होगा। करीब 12 किलोमीटर के इस बाईपास के लिए 66 फुट जमीन अधिग्रिहित की जा रही है, जिसमें से 33 फुट की सड़क बनाई जाएगी, साथ ही दोनों और पौधा रोपण किया जाएगा। यह बाईपास पीडल से शुरू होकर चीका, कलर माजरा, बदसुई होता हुआ टटियाणा स्टेट हाईवे पर मिल जाएगा।

करोड़ों रुपये की परियोजनाओं से बदल रहा है क्षेत्र का स्वरूप :- विधायक ईश्वर सिंह

विधायक ईश्वर सिंह ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं क्षेत्र के लिए मंजूर हुई, जिनमें कईयों पर काम चल रहा है और कई पूरी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र का स्वरूप बदल रहा है। क्षेत्र की मुख्य सड़क को करीब 129 करोड़ रुपये से फोरलेन किया जाएगा। इसके साथ-साथ बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। सीवन में सीएचसी का नया भवन बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ भागल में 33 करोड़ रुपये से सीवरेज व्यवस्था और एसटीपी, लदाना चक्कू में करीब 32 करोड़ रुपये से कॉलेज का भवन, भागल में सब यार्ड, आंधली में खेल स्टेडियम आदि परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। इसी प्रकार वर्षों से बंद पड़ी अरनौली मंडी को पिछले सीजन शुरू करवाया गया है, जिससे विशेषकर घग्घर पार के लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि अब किसान, मिलर्स, आढ़ती, व्यापारी सभी संपन्न हुए हैं। अब किसानों को मंडियों में फसल बेचने के लिए रात नहीं काटनी पड़ती और किसानों व आढ़तियों का समय पर भुगतान हो रहा है। जो वायदे किए गए, उन्हें पूरा करने का कार्य किया गया है। गुहला-चीका में लघु सचिवालय निर्माण की प्रक्रिया पाईप लाईन में है, जिसके पूरा होते ही विकासात्मक दृष्टि से एक नया अध्याय जुड़ेगा।

मौके पर यह रहे मौजूद

इस मौके पर विधायक ईश्वर सिंह, चेयरमैन रणधीर सिंह, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी, प्रो. रणधीर सिंह, जिप चेयरमैन दीप मलिक, हंसराज सिंगला, दिनेश गर्ग, राम स्वरूप जिंदल, ज्ञान चंद गोयल, कस्तुरी लाल, सूरजभान, राजू ढुल पाई, मनेजर, अमरेंद्र खारा, जयवीर ढांडा, चंद्रभान दयौरा, महावीर, सुशील जिंदल, छज्जु राम, सुभाष सिंगला, जगतार सिंह माजरी, जय प्रकाश गर्ग, सतपाल जैन, मिंकू सिंगला, हरपाल हिम्मतपुरा, राजीव शर्मा, शिंदा राणा, कुलदीप, भरत, पूनम, प्रशासन की ओर से मुख्य अभियंता नरेश तौमर, एसडीएम कृष्ण कुमार, एसई जगबीर सिंह, डीईटीसी वीके बैनिवाल, डीएफएससी निशांत राठी, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, नायब तहसीलदार सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।


Tags: Deputy Chief Minister Dushyant Chautala supported one country one election, Dushyant Chautala, guhla cheeka kaithal, said, who reached Guhla-Cheeka, wrote a letter to the Central Government for the purchase of paddy on 20th September and millet on 25th September. Categories: guhla cheeka, siwan, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!