कैथल (रमन सैनी) नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में लगाए जाने वाले नवीन संकल्प शिविरों में अनेक प्रकार की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। नवीन संकल्प शिविर योजना के अंतर्गत आज कलायत हल्के के सिसला और सोंगल गांवों में शिविर आयोजित किये गये। इन गांवों में नवीन संकल्प शिविरों के अंतर्गत स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के निवारण के लिए मोबाइल मेडिकल युनिट की व्यवस्था की गई, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टरों की देख रेख में परामर्श और जांच करने के बाद नि:शुल्क दवाइयां दी गई।
175 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया जबकि 17 मरीजों के टेस्ट कर रिपोर्ट दी गई। दोनों गांवों के 56 लोगों ने पेंशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्रों में सुधार करवाने की सुविधा का लाभ उठाया। इस मौके पर नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में 15 छात्रों को जानकारी दी गई। । सांसद नवीन जिन्दल के कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि नवीन संकल्प शिविर, सांसद नवीन जिन्दल ने जनता की सेवा करने की भावना से आरंभ किए हैं। इन शिविरों में लोगों को हर स्तर पर सहायता प्रदान की जा रही है। आधार, पेंशन, परिवार पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों में संशोधन के लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम द्वारा जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम के सदस्य सुमित कुमार ने बताया कि नवीन संकल्प शिविरों की श्रृंखला में 8 नवम्बर को गुहला हल्के के गांव सीवन व डोहर का चयन किया गया है। अब गुहला हल्के के लोगों को लाभांवित करने के लिए इन दोनों गांवों में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया जाऐगा। इन दोनों शिविरों में ग्रामीण कागजात संबंधित और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इसी मौके पर नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply