कैथल (रमन सैनी) नशा तस्करो पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल द्वारा डेरा रतनपुरा बडसिकरी कलां से एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 240 ग्राम डोडापोस्त हुआ। एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम मंगलवार को दोपहर के समय गश्त दौरान चौशाला से बडसिकरी की तरफ जा रही थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि डेरा रतनपुरा बडसिकरी कलां निवासी प्रमजीत अपने खेत मे बने मकान में मादक पदार्थ डोडा पोस्त बेचने का काम करता है। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो आरोपी को डोडापोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान प्रमजीत उपरोक्त के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध प्रमजीत उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे तहसीलदार कलायत दिनेश सिह के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पोलिथिन से 1 किलो 240 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एएसआई बलविंद्र सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply