नशीली गोलियों का धंधा करने वाला नशा तस्कर काबू, 150 प्रतिबंधित गोलियां बरामद

December 18, 2024 1438 0 1


कैथल, 18 दिसंबर (रमन सैनी) युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार विशेष मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम दौरान एंटी नारकोटिक सैल द्वारा मानस रोड़ कैथल से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 150 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई।

                        एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान सिरटा रोड़ कैथल पर मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि पट्टी कौथ गदली निवासी विक्रम गोस्वामी काफी समय से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। जो अब भी मानस रोड़ ड्रैन पुल के पास किसी ग्राहम को नशीली गोलियां बेचने के लिए खड़ा है। जिस उक्त जगह रेड करके नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान ड्रैन पुल मानस रोड़ कैथल पर दबिश देकर संदिग्ध विक्रम उपरोक्त को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई तहत तहसीलदार कैथल रविंद्र हुड्डा के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से लोराजेपम नामक 30 गोलियों के 5 पत्तों से 150 गोलियां बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर द्वारा ये टैब्लेट प्रतिबंधित बताई गई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: 150 banned pills recovered, Drug smuggler involved in drug trade caught Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!