कैथल, 02 जनवरी (रमन सैनी) एक तरफ जहां पर जिला पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत थाना सदर पुलिस द्वारा गांव गुहणा क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 20 ग्राम हिरोइन व 612 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया।
थाना सदर प्रबंधक एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई सुनील कुमार की टीम दोपहर के समय गश्त दौरान गांव दुंधरेहड़ी बस अड्डा के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव गुहणा निवासी पाला राम उर्फ पोला नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करता हैं। जो कुछ देर में बाइक पर सवार होकर गुहणा से दुंधरेहड़ी नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने के लिए आने वाला हैं, जिसको इसी रास्ते पर नाकाबंदी करके काबु किया जा सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गुहणा से दुंधरेहड़ी सड़क पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। कुछ समय बाद गुहणा की तरफ से बाइक पर आए संदिग्ध गुहणा निवासी पोला को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची एईटीओ कैथल कंचन पांडे के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे उसकी जेब से छोटा डिजिटल कांटा, पॉलीथिन पन्नी से 20 ग्राम हिरोइन व कुछ खाली पन्नियां बरामद हुई। उसके बाद बाइक की तलाशी दौरान एक पोलिथिन से 612 ग्राम गांजा फूल पत्ती भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई जयपाल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply