कैथल, 13 दिसंबर (रमन सैनी) नशा तस्करों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। सीआईए-1 के एएसआई मुकेश कुमार की टीम सायंकालीन के समय गश्त दौरान नैशनल हाईवे 152डी मोहना के पास मौजुद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि मण्डवाल निवासी प्रविन्द्र डोडोपोस्त बेचने का काम करता है। जो आज अपने ट्रक में मादक पदार्थ डोडा पोस्त बेचने के लिए नारनौल की साईड से पजांब की तरफ जाएगा। जिसको नाकांबदी करके डोडा पोस्त सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान नैशनल हाईवे 152डी मोहना पर नाकाबंदी की गई जहां कुछ समय बाद नारनौल की साईड से आए ट्रक को रुकवाकर चालक मण्डवाल निवासी प्रविन्द्र को काबु कर लिया गया।
पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे तहसीलदार पुंडरी गौरव शर्मा के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 10 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना पुंडरी में मामला दर्ज करके सीआईए से मौके पर पहुंचे पीएसआई सुमित कुमारल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply