कैथल, 11 फरवरी: एक तरफ जहां पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर विशेष मुहिम चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत थाना सदर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 52.4 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया।
थाना सदर प्रभारी एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई संजय कुमार की टीम रात्रिकालीन गस्त दौरान गांव ग्योंग क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव खानपुर निवासी अभिषेक उर्फ अभि काफी समय से ग्राहकों को अफीम बेचने का काम करता हैं। जो अब मोटरसाइकिल पर अफीम बेचने के लिए गांव उझाना से गांव ग्योंग जाएगा, जिसे गांव उझाना से गांव ग्योंग सड़क पर नाकाबंदी करके अफीम सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गांव उझाना से गांव ग्योंग पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। जहां कुछ समय बाद बाइक पर आए एक संदिग्ध द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे सतर्क पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। बाइक चालक की पहचान गांव खानपुर निवासी अभिषेक के रूप में हुई। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल रोहित के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 52.4 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके एएसआई जयपाल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply