कैथल, 26 फरवरी (रमन सैनी)। कलायत हलके से जेजेपी नेता डॉ. प्रीतम कौलेखां द्वारा जेजेपी पार्टी को अलविदा कहने के बाद आज अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक ली और इसमें आगे की राजनीति भाजपा में करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के कुछ देर बाद ही प्रीतम कौलेखां के निवास पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार व पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा चाय पीने के लिए पहुंच गए।
डा. प्रीतम कौलेखां ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार कृष्ण पंवार ने ही मुझे भाजपा में आने की प्रेरणा दी और समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि कल कलायत में माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में साथियों सहित वे भाजपा में शामिल होंगे।
प्रीतम कौलेखां के भाजपा में आने से भाजपा कलायत में काफी मजबूत हो जाएगी। इसका फायदा भाजपा को नगर पालिका चुनावों में भी देखने को मिलेगा।
वहीं कल पूंडरी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री से मिलते हुए सतबीर भाणा, साथ में अशोक गुर्जर व मुनीष कठवाड़।
पूर्व कांग्रेस नेता व पूंडरी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सतबीर भाणा जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा पूंडरी से टिकट सुलतान जडौला को देने पर सतबीर भाणा ने कांग्रेस से बगावत करते हुए आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीतते-जीतते रह गए थे। बाद में कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
सतबीर भाणा।
विधानसभा चुनाव में सतबीर भाणा दूसरे नंबर पर रहे थे और यह चुनाव करीब 2197 वोटों से भाजपा उम्मीदवार सतपाल जांबा जीत गए थे। इस समय निकाय चुनाव चले हुए हैं और सतबीर भाणा पूंडरी हलके से आते हैं तो ऐसे में पूंडरी चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
कल 27 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी कैथल जिले के 3 हलकों के दौरे पर चुनावों को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पूंडरी में भाजपा चेयरपर्सन उम्मीदवार ममता सैनी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। इसी दौरान सतबीर भाणा को मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी में शामिल करने की घोषणा करेंगे।
Leave a Reply