कैथल, 13 अक्तूबर (अजय धानियां) हरियाणा राज्य के लिए यह बहुत ही हर्ष व गर्व का विषय है कि हरियाणा राज्य रैडक्रॅस लगातार चौथी बार राष्ट्रीय प्रबंध समिति का सदस्य निर्वाचित हुआ। इस बार हरियाणा राज्य रैडक्रॉस की और से डॉ. महासचिव मुकेश अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय प्रबंधक समिति के सदस्य के लिए चुनाव में भाग लिया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। इस वर्ष हरियाणा को पिछले चुनावों से भी अधिक वोट प्राप्त हुए। डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया की यह जीत हरियाणा रैडक्रॉस के कर्मठ व निस्वार्थ स्वयसेंवकों, सहयोगी संस्थाए एंव इसकी जिला शाखाओं द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही मानवीय गतिविधियों की वजह से प्राप्त हुई। गौरतलब है कि भारतीय रैडक्रॉस समिति, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा हर दो वर्ष के अन्तराल पर प्रबंधक कमेटी के चुनाव आयोजित किये जातें हैं, जिसमें पूरे भारत से केवल 12 सदस्यों का चुनाव के माध्यम से चयन किया जाता है। इन 12 सदस्यों में डॉ. मुकेश अग्रवाल का चुनाव के माध्यम से चयन हुआ। इस बार चुनाव में कुल 26 प्रतिभागियों ने चुनाव लड़ा। यह प्रबंधक कमेटी पर राष्ट्रीय स्तर पर रैडक्रॉस की मानवीय गतिविधियों की रूप रेखा तैयार करती है तथा संस्था के सुगम संचालन के लिए नई नीतियों का निर्माण करती है। यह राष्ट्रीय प्रंबधक समिति स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में कार्य करती है। माननीय राष्ट्रपति, भारतीय रैडक्रॉस समिति, राष्ट्रीय मुख्यालय के प्रधान होते हैं तथा माननीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं। भारतीय रैडक्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा तथा सभी जिला रैडक्रॉस शाखाओं के सभी सदस्यों व कर्मचारियों द्वारा डॉ. मुकेश अग्रवाल को उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रदान की।
Leave a Reply