वोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे डाउनलोड करे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड:-जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विवेक भारती

September 4, 2024 193 0 0


वोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे डाउनलोड करे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड:-जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विवेक भारती

कैथल, 4 सितंबर ( सुखविंद्र सैनी ) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती ने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरू कर रखी है। अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटरसडॉटइसीआईडॉटजीओवीडॉटइन से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

          जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस परूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्ररूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

इस प्रकार करें वोटर कार्ड डाउनलोड

राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर ईसीआईडाटजीओवीडाटइन पर विजिट करें, नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा, अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें, अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा तथा इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।


Tags: Download digital voter card with photo from Voter Helpline App sitting at home:- District Election Officer Dr. Vivek Bharti Categories: hansi, hisar, kalayat, karnal, keorak, Narwana, panipat, pundri, siwan, Sonipat, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!