कैथल, 15 सितम्बर ( ) जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति संशोधित योजना के अंतर्गत जिन आवेदकों द्वारा जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक वर्ष 2021 में 10वी, 12वीं तथा स्नातक कक्षा उत्तीर्ण की गई थी व सरल पोर्टल पर आवेदन पत्र किए गए थे, उन आवेदकों के आवेदन पत्रों में दस्तावेजों की कमी की वजह से आवेदन पत्र सैंड बैक किए गए थे। उन आवेदकों को से कहा जाता है कि मूल दस्तावेजों 10वी, 12वीं, स्नातक का प्रमाण पत्र, वर्तमान कक्षा का प्रमाण पत्र शैक्षणिक सत्र के साथ, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक खाता, परिवार पहचान पत्र लेकर कार्यालय जिला कल्याण अधिकारी कैथल में एक सप्ताह के अंदर-अंदर उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता के अनुपस्थित रहने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
Leave a Reply