सोशल मीडिया पर अन्जान लोगों से दोस्ती ना करें: एसपी

October 18, 2023 44 0 0


कैथल, 18 अक्तूबर (अजय धानियां) जिला पुलिस द्वारा जिला कैथल में साइबर अपराधों से बचने हेतु अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं पर कैथल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अनजान लोगो से सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस बारे एसपी उपासना ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रयोग काफी बढ़ गया है। हर व्यक्ति मोबाइल, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया से जुडा है और वह अपना हर काम ऑनलाइन के माध्यम से कर रहे है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो इंटरनेट पर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम देते है । ऐसे व्यक्तियों

से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ साइबर क्रिमिनल खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर खुद को अच्छी जॉब या खुद को अच्छा बिजनेसमैन बताकर दोस्ती करते है। जिससे कुछ लोग इनकी बातों में आकर उनके साथ दोस्ती कर लेते है और फिर फेसबुक तथा व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करते है। काफी दिनों तक आपस में बातचीत करने पर वो आपको गिफ्ट या आई फोन इत्यादि भेजने के लिए कहते है, और कहते है आपको बस कस्टम डयूटी देनी है। ऐसे में आपको गिफ्ट, आई फोन इत्यादि के लालच में आकर कोई किसी भी प्रकार की कस्टम ड्यूटी भरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि साइबर क्रिमिनल आपसे धीरे-धीरे करके लाखो रुपये की राशि ठग लेते है, ऐसे में किसी अजनबी पर विश्वास ना करें और अगर कोई व्यक्ति आपको कस्टम डयूटी की डिमांड करता है तो सावधान हो जाए वह साइबर क्रिमनल है। आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें। ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें और सुरक्षित रहें। साइबर ठगो को अपने पैसे की सुरक्षा सतर्क रहकर ही की जा सकती है। किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज करवाएं।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!