कैथल (रमन सैनी) पेहोवा चोक पर NIELIT कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में दिवाली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए इंस्टिट्यूट संचालक विशाल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष दीपावली पर्व पर इंस्टिट्यूट में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें छात्राओं ने गेम्स,सिंगिंग,डांस,एक्टिंग,मॉडलिंग में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी कला को प्रदर्शित किया है। विशाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण परिवेश में छुपी कला निखर कर सामने आती है, जोकि बाद में यूथ फेस्टिवल में अन्य माध्यमों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होती है।सेंटर संचालक विशाल चौधरी ने बच्चों को मिठाई व केक व दीपक जलाकर सभी को बधाई दी। इसमे विशाल चौधरी,नीतू,सुमन,विशाल ढुल,सिमरन,संतोष,मनीषा मौजूद रहे|
Leave a Reply