जिला पुलिस द्वारा 51 मामलों में 72 आरोपी गिरफ्तार! 14 बेल जंपर तथा 22 पी.ओ. भी किए गए काबु

September 1, 2023 87 0 0


जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला अमुनेशन रखने आदि के 51 मामलों में 72 आरोपी गिरफ्तार, 14 बेल जंपर तथा 22 पी.ओ. भी किए गए काबु

कैथल, 01 सितंबर (रमन), जिला पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के कुशल दिशा निर्देश अंतर्गत क्षेत्र में अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह अगस्त के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला अमुनेशन रखने तथा जुआ अधिनियम आदि के 51 मामलों में 72 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

22 मामलों में 29 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 16,78,590 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की

माह अगस्त के दौरान पुलिस द्वारा संपंती विरुद्ध शीर्षक के 22 मामलों में 29 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 1678590 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। चोरी शीर्षक के 3 मामलों को सुलझा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 20 हजार 500 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपंती, सेंधमारी के 4 मामलों में 6 आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 20 हजार 300 रुपये की चोरीशुदा संपत्ती, छीना झपटी के 3 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके 1 लाख 11 हजार रुपए की संपत्ति, डकैती के 3 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 लाख 81 हजार 790 रुपए की जनसंपंती, व्हीकल चोरी के 9 मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 9 लाख 45 हजार रुपए की जनसंपंती बरामद की गई है।

7 मामले दर्ज करके 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया

गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 7 मामले दर्ज करके 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम स्मैक, 285 ग्राम गांजा, 318 ग्राम अफीम, 832 ग्राम डोडा, 27 ग्राम हैरोइन तथा 180 नशीली गोलियां बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि अगस्त माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 16 मामलों में 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 82.25 बोतल हथकढ़ी शराब, 158 बोतल देसी शराब, 6 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 बोतल बीयर तथा 300 लीटर लाहन बरामद किया गया है। जुआ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करके 24 आरोपियों को काबू करते हुए 4 लाख 85 हजार 670 रुपये जुआ/सट्टा राशि बरामद की गई। अवैध असला-अमुनेशन रखने के 1 मामले में 1 आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त अगस्त माह दौरान पुलिस द्वारा 14 बेल जंपर तथा 22 पी.ओ. भी काबू किए गए। एसपी अभिषेक जोरवाल के प्रभावशाली नेतृत्व में पुलिस द्वारा दिन-रात निष्ठापूर्वक की गई गश्त व नाकाबंदी के चलते माह अगस्त के दौरान अपराधी व असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा रहा।


Tags: kaithal crime news, kaithal police, kaithal sp abhisheak jorwal Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!