पानी पर रार: BBMB के चेयरमैन को आप वर्करों ने बनाया बंधक! कई घंटे चला घमासान

May 8, 2025 149 0 0


कैथल (रमन सैनी) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद बृहस्पतिवार को पंजाब ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दिया। अलबत्ता हरियाणा को पानी छोड़ने के लिए भाखड़ा डैम पर पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया। भाखड़ा डैम पर पानी छोड़ने के लिए बृहस्पतिवार को कई घंटे तक घमासान मचा रहा। इसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान भी भाखड़ा पर पहुंच गए।

BBMB चेयरमैन को कमरे में बंद कर दिया

पंजाब-हरियाणा के बीच छिड़े जल विवाद पर हाईकोर्ट ने बुधवार को फैसला दिया था कि पंजाब पुलिस अथवा पंजाब सरकार बीबीएमबी के काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। हाईकोर्ट ने हरियाणा को पानी दिए जाने के संबंध में दो मई का फैसला लागू करने के भी निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी बृहस्पतिवार सुबह भाखड़ा डैम पर पहुंचे।

पंजाब-हरियाणा पानी विवाद: BBMB चेयरमैन मनोज त्रिपाठी को AAP कार्यकर्ताओं ने बनाया बंधक, CM भगवंत मान बोले-पानी छोड़ने का ऑर्डर नहीं - Haribhoomi

यहां पहले से मौजूद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीबीएमबी के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। आप कार्यकर्ताओं ने बीबीएमबी चेयरमैन को सतलुज विश्राम गृह के कमरे में बंद कर दिया। इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस व बरिंदर गोयल वहां पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। आप कार्यकर्ताओं ने भाखड़ा डैम के कंट्रोल रूम पर दोबारा ताला जड़ दिया। कई घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और बीबीएमबी चेयरमैन को पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकालकर चंडीगढ़ पहुंचाया।


Categories: chandigarh, punjab, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!