भेष बदल, बिना सिक्योरिटी क्या पंचकुला में दशहरा देखने गए थे मुख्यमंत्री ? वीडियो वायरल

November 8, 2023 873 0 1


कैथल (रमन सैनी) पंचकूला के दशहरा मेले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरह दिखने वाला एक व्यक्ति टोपी लगाकर और मुंह पर गमछा बांधकर दर्शकों के बीच घूमता नज़र आ रहा है। यह वीडियो देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि मुख्यमंत्री बिना सुरक्षा के ताम झाम के मेले में बिंदास अंदाज में एक आम आदमी की तरह घूमते दिखाई दे रहें हैं।

video of chief minister visiting dussehra fair goes viral

मुख्यमंत्री की तरह दिखने वाला ये शख्स पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित विशाल दशहरा समारोह में घूम रहा है। जिसमें विश्व के सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही हैं। अभी इस वीडियो की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

PunjabKesari

हालांकि इस मौजूदा समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में कई जगह जनसंवाद कर रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं। काबिलेजिक्र है कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा रोडवेज बस में यात्रियों के बीच भी पहुंचे थे और करनाल से चंडीगढ़ तक का सफर किया था।


Tags: CM Manohar Lal arrived to visit Dussehra fair without security, cm manohar lal khattar, Disguised, haryana cm manohar lal khattar, panchkula news Categories: panchkula, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!