कैथल, 03 अक्तूबर (अजय धानियां) कैथल के पुराना बस स्टैंड के पास एक पेट्रोल पंप से रोजाना की तरह दर्जनों लोगों ने अपने बाइक में पेट्रोल भरवाया और चल दिए। बाइक चलाते समय कुछ चालकों को बाइक में कुछ गड़बड़ी का आशंका होने लगी और बाइक अचानक बंद हो गई। बाइक में गड़बडी का पता लगाने के लिए बाइक चालक अपनी बाइक को दुकान पर मिस्त्री के पास ले गए। मिस्त्री ने बाइक को स्टार्ट किया तो बाइक स्टार्ट होकर तभी बंद हो गई। मिस्त्री ने बाइक का स्विच वगैरह चैक किया तो सब कुछ ठीक नजर आया। लेकिन बाइक स्टार्ट होकर बंद हो रही थी। ये कुछ समझ से बाहर था। बाइक चालक ने मिस्त्री को बताया कि वह थोड़ी देर पहले बाइक में पेट्रोल डलवाकर आया है। तो मिस्त्री ने पट्रोल चेक किया तो मिस्त्री हक्का-भक्का रह गया। उसने बाइक चालक से पूछा आपकी बाइक पट्रोल से चलती है या डीजल से। यह सुनकर बाइक चालक भी हैरान हो गया। तब मामले का खुलासा हुआ कि पेट्रोल पंप पर पट्रोल के स्थान पर डीजल डाल दिया गया। इसके बाद बाइक चालक इसका पता लगाने के लिए पट्रोल पंप पर पहुंचा और सारे मामले की जानकारी पंप कर्मचारियों और मालिक को दी गई। जानकारी लगते ही पंप कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए और बाइक चालक से क्षमा प्रार्थना करने लगे कि दर्जनों बाइकों में गलती से पेट्रोल के स्थान पर डीजल डाल दिया गया। बाइक चालकों और पंप कर्मचारियों में थोड़ी बहुत कहासुनी होने के बाद पंप संचालक ने सभी बाइकों में डीजल के स्थान पर पेट्रोल डालने के लिए पंप कर्मचारियों से कहा।
Leave a Reply