कैथल (रमन सैनी) ढांड रोड स्थित किसान भवन पर भारतीय किसान मजदूर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. शमशेर सिह सुरजेवाला की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा से वरिष्ठ नेतागण व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री सम्पत सिंह, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, विधायक देवेंद्र हंस, विधायक आदित्य सुरजेवाला, बिजेंद्र सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, जगरूप सुरजेवाला, मनजीत सुरजेवाला, हरियाणा किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर कौलेखा, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन, बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन, सतबीर दबलैन, नरेश ढान्डे, श्वेता ढुल, बिल्लू चंदाना, जाट धर्मशाला प्रधान रोशन पाडला, भूपेंद्र फौगाट, बृजलाल बहबल्पुरिया, राजेश संदलाना, बलजिंद्र ठरवी, अमन चीमा, नाहर संधू, इब्राहिम इंजिनियर, शालिका कुराना, परवेश राणा, वीना देशवाल, सुरेश यूनिसपुर, सतेंद्र मोर, स्वीटी रंगा, काला पिंडारा, कपिल श्योराण, लाजवंती ढिल्लों, पाला राम सैनी, रामचंद्र गुर्जर ढांड, हाकम सीड़ा, बहादुर सैनी, रामबहादुर खुरानिया,सुरजीत बहादुर खुरानिया, सुरेश गर्ग चौधरी, सतीश बंसल, पंकज बंसल, अमित मिगलानी, रामनिवास मित्तल, अश्विनी शोरेवाला, रज्जी मित्तल, रामनिवास किच्छानिया, सुरेश कश्यप, धर्मवीर सैनी, प्रयागराज बालू, इंद्र नौच, सुरेंद्र रांझा, कविश मिड्डा, सोनू सेठ, हर्षु नारंग, नरेन्द्र शर्मा पिलनी, रामपाल बरसाना, सुरजीत बैनीवाल, आर के निझावन, करन कालरा, मुनीश सिक्का, धर्मवीर कैमिस्ट, फूल्लाराम बाजीगर, धर्मपाल छौत, इंद्रजीत सरदाना, कुलदीप संधू, प्रवीण जैन, मोहन शर्मा, पिरथी सैनी, सुरेंद्र शर्मा, रणधीर शर्मा, पीएल भारद्वाज, सुरेंद्र रांझा, राजकली भाटिया, शमशेर फौजी, विजय अग्रवाल, अनिल खुरानिया, सुशीला शर्मा, महेश गोगिया, बलवान कुराड़, दिनेश शर्मा, बलजीत पार्षद, पूर्व युवाजिलाध्यक्ष परवीन नैन, युवा जिलाध्यक्ष सतीश चहल दिल्लोंवाली, गुरनाम चक्कू, मनदीप स्युमाजरा, विवेक गुप्ता, बृजपाल राणा, रामफल नौच, मुकेश राणा एडवोकेट, मुकेश नंबरदार ग्योग, लवली गुलाटी, रामफल मोहना, विनोद चहल भैणीमाजरा, बलविन्द्र सरपंच जसवंती, सहित पडोसी प्रदेश के अनेक नेता व कार्यकर्ताओ ने स्व. शमशेर सुरजेवाला की प्रतिमा पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी।
फाइल फोटोः 1- राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के साथ गुहला विधानसभा से कांग्रेस सांसद देवेंद्र हंस
सभी मौजूद गणमान्य लोगो ने किसान हितैषी स्व. शमशेर सिह सुरजेवाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद करते हुए कहा कि शमशेर सिंह सुरजेवाला ने हमेशा अपने जीवन में किसानो के हितो की लडाई के साथ साथ कमेरे वर्ग,गरीब, छोटा दुकानदार और युवाओ की आवाज उठाई। वो जमीन से जुडे हुए नेता थे। वो प्रदेश ही नही बल्कि समस्त भारतवर्ष के नेता थे। उन्होने कैथल के साथ साथ नरवाना और साथ लगते सभी इलाके में चहुन्मुखी विकास की गाथा को आगे बढाया और स्व.शमशेर सिह सुरजेवाला की कमी हमेशा हमें खलेगी। उन्होंने कहा कि शमशेर सुरजेवाला ने हमेशा किसान मजदूर के हको के लिए लडाई लडी। उन्होने हमेशा राष्ट्रीय स्तर,सामाजिक स्तर व पार्टी स्तर पर हमेशा जनसेवा में अपनी भागेदारी पेश की है। इसके इलावा उन्होने कांग्रेस पार्टी को भी एक नई दिशा दी। वो हमेशा लोगो को साथ लेकर चले।
फाइल फोटोः 2- श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों से मिलते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि सुरजेवाला किसानों को मिलने वाले ऋण पर 12 प्रतिशत ब्याज को लेकर काफी स्तब्ध रहते थे। वह साफ कहते थे कि कार पर ब्याज 10 प्रतिशत और कृषि पर 12 प्रतिशत ये कहां का न्याय है। उनके कड़े विरोध के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 4 प्रतिशत किया था।
फाइल फोटोः 3- श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों से मिलते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला
उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर प्रदेश सरकार ने किसान की गिरफ्तारी और जमीन की निलामी के काले कानून को समाप्त किया। टैक्टर लोन को लेकर प्रति एक एकड़ जमीन को गिरवी रखा जाना लगा था। जबकि पहले पूरी जमीन गिरवी करते थे। शमशेर सुरजेवाला ने बतौर राज्यसभा सांसद कई बार संसद में किसानों की समस्याएं उठाई। सुरजेवाला ने ब्याज दर को लेकर आवाज उठाई। सुरजेवाला कहते थे कि जो लोग नकली बीज व दवाईयां बेचते हैं उनके खिलाफ ऐसे धाराएं लगनी चाहिए कि उनकी जमानत न हो सके। किसान मेहनत करके बीज डालता है और बीज सही न होने के कारण जहां उसका नुकसान होता है वहीं फसल का समय भी निकल जाता है। सुरजेवाला कहते थे कि जब तक देश का किसान संपन्न नहीं होगा देश तरक्की नहीं करेगा। वह एमएसपी को लेकर सरकारों पर दबाव बनाते थे। उन्होंने सदैव फसलों के लाभकारी मूल्य की मांग की। जिस वक्त देश में किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ चला था, उन्होंने सत्ता में आने पर किसानों के 74000 करोड़ रुपये माफ करवाने के फैसले में अहम भूमिका निभाई थी।उन्होंने समय समय पर किसानों के साथ-साथ गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के उत्थान की लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपनी कलम से हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया। सुरजेवाला ने नारी शिक्षा को लेकर लोगों को काफी जागरूक किया। वह चाहते थे कि हर लड़की शिक्षा लेकर आगे बढ़े। किसानों के अलावा कर्मचारियों, व्यापारियों, दलितों व पिछड़े वर्ग लोगों की आवाज भी बने। सुरजेवाला ने कभी लागलपेट की बात नहीं की वह स्पष्टवादी रहे।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी बुजुर्गो, महिलाओं व नौजवान साथियो का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने स्वयं व सुरजेवाला परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।
Leave a Reply