DGP शत्रुजीत कपूर की मीडियाकर्मियों से अपील, अपराध और अपराधियों का गुणगान करने से बचें

September 21, 2023 126 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज स्थानीय फ़व्वारा चौक स्थित एडीजीपी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का सामूहिक कर्तव्य है कि हम अपराध और अपराधी दोनों ही को महिमंडित करने से बचें। इससे युवाओं को अपराध की तरफ़ आकर्षित होने की भावना नहीं पनपेगी और यह संगठित अपराध की चेन को तोड़ने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें हिसार आकर ख़ुशी हो रही है क्योंकि उन्होंने हिसार रेंज सहित कई पदों पर यहां काम किया है। डीजीपी बनने के बाद हिसार में यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। इस दौरान वे रेंज के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके उनसे विभाग की प्राथमिकताओं के बारे में बात करके इन प्राथमिकताओं को किस तरह से पूरा किया जाय के बारे समीक्षा की जाएगी।
अपराधियों को लगता है कि खबरों में उनका नाम आने से लोग डरेंगे और उन्हें हीरो समझेंगे: DGP

DGP ने कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ पुलिस विभाग की प्राथमिकता महिला सुरक्षा, ड्रग्स की समस्या, साइबर क्राइम इत्यादि है। इसके लिए पुलिस विभाग के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। उन्होंने मीडिया के साथियों से आह्वान किया कि वे अपनी कलम से अपराधियों का नाम अपनी खबर में न लिखें क्योंकि अपराधी का नाम खबरों में आने पर उन्हें लगता है कि लोग खबरों में उनका नाम आने से डरेंगे और लोग उन्हें हीरो समझेंगे।

ड्रग्स बेचने और ख़रीदने वालों पर होगी तुरंत कार्यवाही: DGP

नशे के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इसकी सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए समय पर सूचना मिलना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं, हॉस्टल के चौकीदारों व ग्राम परहरियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वो अपने इलाक़े में ड्रग्स बेचने और ख़रीदने वालों पर नज़र रखकर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे सकें, जिससे उनके ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही की जा सके।


Tags: dgp-shatrujeet-kapoor-appeals-to-avoid-glorifying-crime-and-criminals, haryana DGP satrujeet kapoor, satrujeet kapoor new dgp haryana Categories: ambala, dhand, guhla cheeka, hisar, jind, kalayat, karnal, nuh, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!