dgp

VIP Culture को लेकर DGP सख्त, अनाधिकृत वाहनों पर लाल व नीली बत्ती लगाई तो होगी कार्रवाई

October 19, 2023 331 0 0


हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अनाधिकृत रूप से लाल, नीली बत्ती तथा सायरन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कैथल (रमन सैनी) हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अनाधिकृत रूप से लाल, नीली बत्ती तथा सायरन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी सरकारी वाहनों पर इसका अनाधिकृत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उनके विभाग प्रमुखों को पत्र लिखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून सभी के लिए समान है, कानून की नजर में कोई छोटा या बड़ा नहीं है। यह बात पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। पुलिस महानिदेशक ने बैठक में कहा कि वाहनों पर अनाधिकृत तौर पर नीली तथा लाल बत्ती स्वीकार्य नहीं है। ऐसा करने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए जाएंगे। उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने वाहनों पर इनका इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही उन्होंने अनाधिकृत रूप से सायरन का भी इस्तेमाल न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून की सीमा में रहते हुए ही अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा।

होगी सख्त कार्रवाई: DGP

DGP ने पुलिस अधिकारियों को अनाधिकृत तरीके से लाल, नीली बत्ती तथा सायरन लगाने वाले सरकारी वाहनों की फोटो खींचकर उसका डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। ऐसा करने वाले सरकारी वाहनों के बारे में उनके विभाग प्रमुखों को लिखा जाएगा। इसी प्रकार, अनाधिकृत तरीके से इनका इस्तेमाल करने वाले निजी वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान करके उनके घर भेजा जाएगा। इस कार्य हेतु टोल प्लाजा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव तथा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी।

कानून की पालना सभी के लिए अनिवार्य: DGP

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी इस अभियान को लेकर एक बेहतर कार्ययोजना के तहत काम करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में अनाधिकृत रूप से नियमों की अवहेलना को रोका जा सके । DGP ने कहा कि कानून की पालना सभी के लिए अनिवार्य है। नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा इसलिए लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अनाधिकृत रूप से लाल व नीली बत्ती तथा सायरन का इस्तेमाल न करें और जो लोग ऐसा कर रहे हैं तुरंत बंद कर दे।


Tags: #HARYANA POLICE, action will be taken if red and blue lights are installed on unauthorized vehicles., DGP Haryana, DGP is strict regarding VIP culture, satrujeet kapoor dgp haryana Categories: ambala, bhiwani, dhand, guhla cheeka, Gurugram, hansi, hisar, jind, kalayat, karnal, keorak, Kurukshetra, Narwana, nuh, panchkula, panipat, pundri, rohtak, sirsa, tohana, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!