विधायक लीला राम के नेतृत्व में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य : गौरव पाडला, कहा : सडक़ों के निर्माण कार्य के साथ, खेतों के कच्चे रास्ते भी होंगे पक्के

November 22, 2023 116 0 0


कैथल (रमन सैनी) हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि कैथल विधायक लीला राम के कुशल नेतृत्व में हल्का कैथल में कई हजार करोड़ के विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं और आने वाले दिनों में कैथल को और भी विकास कार्यों की सौगात मनोहर सरकार की तरफ से मिलने वाली है।

इसके साथ कैथल हल्के में सभी सडक़ों का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव और शहर की किसी भी सडक़ को कच्चा नहीं छोड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में हल्का कैथल के खेतों के सभी रास्तों को पक्का किया जाएगा। अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम के कुशल नेतृत्व में हल्का कैथल के 10 गांव में मनोहर सरकार द्वारा 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से गांवों के स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लाइब्रेरी बनाई जाऐगी। इन लाइब्रेरियों में ग्रामीण अंचल के बच्चों को पढऩे के लिए हर प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। विधायक लीला राम दिन रात कैथल हलके में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे है। सबके सांझे विकास कार्य करवाकर विधायक इतिहास रच रहे है। गत दिनों दिनों ही 1000 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व भूमि पूजन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। इसके अलावा कैथल शहर के पुराने हॉस्पिटल में 100 बेड का बच्चों का हॉस्पिटल लगभग 600 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। विधायक लीला राम जनता के सच्चे हमदर्द है और कभी भी जनता के हितों पर आंच नहीं आने देंगे। गौरव पाडला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मनोहर सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। सरकार की नीति और नियत में कोई अंतर नहीं है,क्योंकि प्रदेश की मनोहर सरकार हरियाणा में बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरियां पढ़े लिखे युवाओं को दे रही हैं। वर्ष 2024 में भी देश व प्रदेश में कमल का फूल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।


Tags: bjp government, Development work worth crores of rupees going on under the leadership of MLA Leela Ram: Gaurav Padla, gourav mittal padla kaithal, kaithal bjp government, kaithal city, kaithal mla leela ram gujjar Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!