हनुमान वाटिका में ऊँची आवाज में बज रहे स्पीकर बंद करवाने की मांग

March 6, 2025 2526 0 2


रमन सैनी, रिपोर्ट 
कैथल, 5 मार्च| को मूलनिवासी संघ द्वारा वर्तमान में हो रही परीक्षाओं से संबंधित जैसे शहर में हो रहे बड़े पैमाने पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर मंडल अधिकारी नागरिक कैथल के माध्यम से जिला उपायुक्त महोदया कैथल को ज्ञापन दिया गया।

शहर में कई दिन से चल रहे ध्वनि प्रदूषण की तरफ हम आपका ध्यान दिलवाना चाहते हैं कि कैथल, हरियाणा में नए बस अड्डे के पास हनुमान वाटिका में कई दिनों से यज्ञ के नाम पर बहुत ऊंचे साउंड में स्पीकर बजाए जा रहे हैं, लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे सभी के बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है क्योंकि बच्चों के पेपर भी हो रहे हैं! प्रशासन भी मुक् दर्शक बनकर देख रहा है व कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द यह ध्वनि प्रदूषण बंद करवाया जाए ताकि बच्चों की परीक्षाओं में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
अन्यथा मूलनिवासी संघ बच्चों की शिक्षा के समर्थन में जिला सचिवालय पर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।
इस अवसर पर मू. कमलकांत वर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ हरियाणा , मू. श्याम मांडी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ , हरियाणा
एडवोकेट कृष्ण लाल कश्यप, संधीर कुमार बौद्ध, सुरेश द्रविड़, हुकम चंद, दिलबाग सिंह आदि उपस्थित रहे।


Categories: कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!