सैन विद्या मंदिर स्कूल को बंद कर धर्मशाला के प्रयोग में लाने की मांग

March 22, 2025 810 0 0


सैन ​विद्या मंदिर स्कूल को कारण बताओ नोटिस
कैथल। कैथल के श्री सैन विद्या मंदिर स्कूल को बंद करने के लिए शॉकाज नोटिस जारी किया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए जिला ​शिक्षा अ​धिकारी को आदेश दिए गए हैं। बार्बर यूनियन के सदस्य महावीर पाडला ने शिकायत की थी कि धर्मशाला में गलत तरीके से स्कूल चलाया जा रहा है, जिस पर गौरव शर्मा का कब्जा है। समाज के लोगों को कोई भी कार्यक्रम करवाने में परेशानी होती है, क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई भी जगह उपलब्ध नहीं है।

धर्मशाला की छत भी जर्जर हो चुकी है और यहां पर बच्चों का पढ़ना खतरे से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक कमेटी गठित कर मामले की जांच करवाई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। महावीर ने मांग की है कि स्कूल को बंद कर दिया जाए और धर्मशाला को सैन समाज कैथल को सौंप दिया जाए। बता दें कि यह स्कूल व धर्मशाला सिटी थाना कैथल के साथ लगते बनी है।

जांच में अ​धिकारियों ने पाया कि उक्त स्कूल ने मान्यता, भूमि संबंधी दस्तावेजों, स्वच्छता/अग्नि संबंधी सुरक्षा प्रमाण-पत्रों, कोई अग्निशामक यंत्र उपलब्ध नहीं होने, चारदीवारी उचित नहीं होने, प्रतिज्ञा राशि आदि से संबंधित कमियों को दूर करने के लिए कुछ समय मांगा था इसके अलावा, इससे पहले भी जब 5 सितंबर 2023 को जांच की गई थी, तो उस समय स्कूल द्वारा उक्त संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इसलिए रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लगता है कि आप उक्त मानदंडों/दिशानिर्देशों को पूरा नहीं कर रहे हैं और बहुत सारी कमियां पाई गई हैं, जिसके कारण मान्यता वापस लेने (यदि कोई हो) या स्कूल को बंद करने का दंड लगाया जा सकता है।

इसलिए, हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम, 2003 के नियम 43 के अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है और आपको अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 30 दिन का अवसर दिया जा रहा है। यह पत्र 27 फरवरी 2025 को डायरेटर जरनल एलीमेंट्री एजुकेशन हरियाणा डा. विवेक अग्रवाल द्वारा लिखा गया है।


Tags: Demand to close San Vidya Mandir School and use it as a Dharamshala Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!