हरियाणा में वंदेभारत चलाने की उठी मांग ! रेल मंत्री से मिले तीन सांसद

September 23, 2023 283 0 2


रेलवे की तरफ से जयपुर से चंडीगढ़ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को योजना बनाई जा रही है। इसे देखते हुए कुरुक्षेत्र से नायब सैनी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह व हिसार के सांसद बिजेंद्र सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात की है।
कैथल (रमन सैनी) उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू की जानी है। इस ट्रेन को जयपुर से चंडीगढ़ रूट पर चलाने के लिए प्रदेश के तीन सांसदों ने वीरवार शाम को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की है। इन सांसदों में कुरुक्षेत्र से नायब सैनी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह व हिसार के सांसद बिजेंद्र सिंह शामिल रहे। इन सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र सिवानी, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने की मांग की है।

हिसार, कुरुक्षेत्र व भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद ने मांग की

रेलवे की तरफ से जयपुर से चंडीगढ़ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को योजना बनाई जा रही है। इसे देखते हुए इन सांसदों ने रेल मंत्री से मुलाकात की है। गौरतलब है कि इस समय दौलतपुर चौक से लेकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन वाया चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद होते हुए चलाया जा रहा है। इन ट्रेन को भी वंदे भारत बनाया जाता है। वहीं भिवानी और हिसार के सांसद ने इस ट्रेन को भिवानी, हिसार से चंडीगढ़ चलाने की मांग की है। इस समय दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस रेल दौलतपुर से दोपहर के समय एक बजे के बाद चलती है और यह अगले दिन दोपहर करीब तीन बजे समय साबरमती पहुंचती हैं। यह रेलगाड़ी कोरोना महामारी के दौरान बंद होने के बाद जब दोबारा शुरू की गई तो यह सप्ताह में तीन दिन तक संचालित की जाती थी। अब यह प्रतिदिन संचालित की जा रही है। वंदे भारत ट्रेन को जयपुर से चंडीगढ़ रूट पर चलाने की मांग के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी। साथ में भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह व हिसार के सांसद बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में रेलवे की अन्य कई मांगों पर चर्चा की।

Tags: #mp nayab saini, Ashwini Vaishnaw Minister of Railways of India, Demand for Vande Bharat raised in Haryana! Three MPs met the Railway Minister, haryana news, mp dharamveer singh, mp hisar bijender singh, vande bharat in haryana Categories: ambala, chandigarh, hisar, jind, kalayat, karnal, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!