दीपेंद्र हुड्डा ने JJP को बताया मृत पार्टी, कहा – इनका एक भी विधायक नहीं जायेगा दोबारा विधानसभा में

October 22, 2023 186 0 0


कैथल (रमन सैनी) कांग्रेस से राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर हमला बोला है। हुड्डा ने जेजेपी को हरियाणा में एक मृत पार्टी तक कह दिया है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा जेजेपी हरियाणा में मृत अप्राय बन गई है। मैं दावे के साथ कह रहा है कि जेजेपी का एक भी विधायक दुबारा हरियाणा विधानसभा में नहीं जायेगा। जेजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है।

JJP-BJP का गठबंधन है ठगबंधन

जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है। इनके सात-आठ महीने बचे हैं, इन महीनो में जनता की भलाई का काम करें। वहीं धान के खरीद और एक्सपोर्ट पर बीजेपी सरकार व अडानी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जो किसान का कम दाम पर फसल खरीद रहे हैं जब किसान की फसल बिक जाएगी यह एक्सपोर्ट पर रोक हट जाएगी। बड़े समूह जब से एक्सपोर्ट में आए हैं हर साल इस तरह हो रहा है। बीजेपी सरकार इन बड़े समूहों को फायदा पहुंचा रही है। जो कोयला आस्ट्रेलिया से चला इंडिया आते उसके दाम कैसे दो गुना हो गए। समुद्र क्या काला जादू है कि दाम दो गुने हो जाएं। कोयले के दाम बढ़ने से बिजली भी बहुत महंगी हो गई है। इसकी जांच होनी चाहिए और अडानी समूह को सरकार फायदा पहुंचा रही है।


Tags: bjp jjp gathbandhan news, deepender singh hooda congress, Deependra Hooda called JJP a dead party, haryana election 2024, haryana jjp party, jannayak janta party, said - not a single MLA of theirs will go to the assembly again Categories: rohtak, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!